राजस्थान में 25,000 रूपये तथा मध्यप्रदेश में 10,000 रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 17.04.2024 को अखेपुर से प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी इन्तखाब उर्फ मौलाना पिता पिरशेद खां पठान उम्र 52 साल निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ द्वारा 25,000 रूपये का ईनाम घोषित था टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 17.04.2024 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ टीम को सूचना मिली की थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 376/2023 धारा 384,387,306,506,120बी भादस में वांछित 25,000 रूपये का ईनामी अपराधी इन्तखाब उर्फ मौलाना पिता पिरशेद खां पठान निवासी अखेपुर गांव अखेपुर में आने की सूचना पर थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण चारण मय टीम द्वारा अखेपुर से उक्त वांछित ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है यह अभियुक्त लम्बे समय से उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी पर पुलिस अधीक्षक मदंसौर द्वारा भी 10,000 रूपये का ईनाम घोषित है यह पुलिस थाना नारायणगढ़ का वांछित अपराधी है अभियुक्त के खिलाफ हत्या हत्या का प्रयास मारपीट एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर प्रवृति के प्रकरण दर्ज है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ एक निजी क्लीनिक में 7 साल के बच्चे की मौत की जांच के लिए कमेटी का गठन