जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने प.पू. हितेशचंद्रजी सूरिश्वर मसा ने आर्शिवाद प्राप्त किया

जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने प.पू. हितेशचंद्रजी सूरिश्वर मसा ने आर्शिवाद प्राप्त किया

मंदसौर

Shares

जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने प.पू. हितेशचंद्रजी सूरिश्वर मसा ने आर्शिवाद प्राप्त किया

 मंदसौर। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने गुरूवार को जावरा प्रवास के दौरान जैन दादावाडी में विराजित प.पू. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीद्विजय हितेशचंद्र सूरिश्वर मसा से भेंट करते हुये उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। जैन समाज के गणमान्यजनो एवं त्रिस्तविक जैन संघ के पदाधिकारियो के साथ श्री गुर्जर ने आचार्य श्री हितेशचंद्रजी का आर्शिवाद लेते हुये जन कल्याण एवं धर्म मार्ग पर चलने हेतु आत्मबल की वृध्दि हेतु संबल मिलने का आर्शिवाद लिया। इस दौरान आचार्य श्री से श्री गुर्जर ने संसदीय क्षेत्र में जैन धर्मालंबियो द्वारा जनसेवा एवं धार्मिक गतिविधियो को लेकर विस्तृत चर्चा की।
     इस अवसर पर जावरा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल चपरोत, श्री संतोष चैरडिया, श्री कमल जैन, खाचरोद नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद भरावा, शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी श्री स्वरूपनारायण द्विवेदी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – मध्यपदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 गुड़ी पड़वा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Shares
ALSO READ -  नीमच के ग्वालटोली में ग्वाला समाज ने निभाई सालों पुरानी परपंरा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *