खंडवा फॉरेस्ट आमले ने चमगादड़ बेचने वाले चार आरोपियों को पकड़ा

Shares

खंडवा फॉरेस्ट आमले ने चमगादड़ बेचने वाले चार आरोपियों को पकड़ा

भाजपा नेता की कार से तस्करी आरोपियों से पांच चमगादड़ बरामद

खंडवा में फॉरेस्ट अमले ने चमगादड़ की तस्करी करते 4 आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से पांच चमगादड़ और लगभग 8 किलो ढोडी गोंड बरामद किया जिस कार से चमगादड़ की तस्करी हो रही थी वह कार भाजपा युवा मोर्चा निवासी गुड्डी की है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वेदांत्रिक को बेचने वाले थे
सभी आरोपी ग्राम भील खेड़ी निवासी है। आरोपी सूरज पिता सर्पिया नरसिंह सिंह पिता नाथू सिंह
सतीश पिता सतुक लाल
विकास पिता अजन लाल
चारों आरोपियों ने बताया कि वह भील खेड़ी से कालीभीत चमगादड़ तांत्रिक को बेचने जा रहे थे। लेकिन तांत्रिक ना मिलने पर वापस आने पर वन विभाग की टीम ने मेढा पानी में पकड़ लिया।
जिस कर से तस्करी की जा रही थी वह कर गुड्डी निवासी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कीर्तन सोलंकी की है लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि सिंगाजी एवं खालवा परिक्षेत्र के वन विभाग की टीम ने आशापुर बैतूल मार्ग पर मेढापानी के फाटे के पास आरोपियों को दर डबुचा पहुंचा।
गहरा बंदी कर वहां नंबर एमपी 12 झेड ए 0527 को रोककर तलाश ली गई तो उसमें पांच नग जीवित चमगादड़ पाए गए एवं 8 किलो धावड़ा गोंड भी बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम, वनों उपज व्यापार अधिनियम, एवं जैव विविधता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खंडवा से मिश्रीलाल कोहरे

ALSO READ -  ओंकारेश्वर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ये भी पढ़े – पेयजल समस्याओं के संबंध में जनपद सीईओ ने ली बैठक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment