आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मणदास के नेतृत्व में धरियावद क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला गया फ्लैगमार्च के दौरान वृताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी तथा थाना धरियावद के थानाधिकारी कपिल पाटीदार पुनि सहित पुलिस बल तथा बीएसएफ के जवान मौजुद रहे फ्लैगमार्च धरियावद खुता जवाहरनगर लोडी माण्डवी क्षेत्र में निकाला गया साथ ही आमजन से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी आगामी चुनाव के दौरान कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकाधिक निरोधात्मक एंव लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तरजिला बोर्डर चैकपोस्ट पीपलखूंट को भी चैक किया गया तथा वहा लगे जाप्ते का भी निरीक्षण किया गया तथा चैकपोस्ट पर लगे हुए जाप्ते को नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन तलाशी और आमजन के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिये गये लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार सभी स्थानों पर पलैगमार्च निकाला जा रहा है और चैकपोस्ट का निरीक्षण किया जा रहा है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन संपन्न