प्रतापगढ़ पक्षी बचाओ आभियान अभिनव पहल पक्षी बचाओ के लिये जागरुकता अभियान की शुरुआत
प्रतापगढ़ एरियापति ऑफिश कार्मिक बैठक संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित सामाजिक सरोकार संबंधित एक मिशन है हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पछियो को गर्मी में पानी के लिए परिंडे लगाओ आभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है गर्मियों मे बढ़ते तापमान में मनुष्य अपने आपकों बचा लेता है लैकिन अमुख पक्षी अपने व्यथा किसको सुनाए इसके चलते पर्यावरण प्रेमी अमर सिंह न इन पक्षियों की दिल की बात को जाना और अपने संस्थान सदस्यों के साथ मिलकर पक्षी बचाओ मुहिम को लगातार जिले में 8 वर्षों से अपने सफल प्रयास के साथ चला रहे हैं हर ग्राम पंचायत में जागरूकता पैदा कर परिंडे पानी दाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमे सभी सरपंच महोदय से संस्थान द्वारा अपील की जाती है की इस मिशन में अपना योगदान देकर पक्षी बचाओ अभियान को सफल बनाएं कार्यक्रम समन्वयक अमर सिंह संजीवनी सेवा संस्थान ने सभी कार्मिकों को कहा की हम सब को मिलकर हर आंगन में परेंडे लगाने के लिए जागरूकता पैदा करेगे और इस परोपकार के कार्य में अधिक से अधिक गत वर्ष से अधिक परिण्डे लगायेगे,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मन्दिर आज भी पद्मावती के नाम से ही प्रसिद्ध है धधकते अंगारों पर चलते है श्रद्धालु