मतदान दलों को निर्वाचन सम्‍बंधी प्रशिक्षण देने वाले मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Shares

मतदान दलों को निर्वाचन सम्‍बंधी प्रशिक्षण देने वाले मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच – लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में शनिवार को नीमच जिले में मतदान दलों के कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने वाले विधानसभा स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम सुश्री लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

     इस प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर्स को एसएलएमटी श्री मनोज जैन ने मतदान दल प्रशिक्षण, मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की संख्‍या, वितरण स्‍थान एवं व्‍यवस्‍थाएं, पीटासीन अधिकारियों को दी जाने वाली सामग्री मतदान केंद्र पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाही, नोटिस प्रदर्शित करने, वेबकास्टिंग, वेबकास्टिंग के दौरान कैमरे की स्थिति, मतदान दल के साथ बैठक, मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल का आयोजन, वास्‍तविक मतदान के लिए कंट्रोल यूनिट तैयार करने, गम्‍भीर भूल या गलतियां नहीं करने, मतदान प्रारंभ करने, मतदाताओं की पहचान के दस्‍तावेज आदि बिंदुओं पर पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासा एवं प्रश्‍नों का समाधान भी किया गया। 

ये भी पढ़े – लोकसभा चुनाव से पहले नीमच जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment