परिवहन विभाग के लापरवाही के चलते फिटनेस खत्म होने के बावजूद भी चल रहा पानी का टैंकर दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण।
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के निकट परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ रहा एनएचडीसी का वॉटर टैंकर जिम्मेदार विभागों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही किसी दिन तेज गति के कारण यह टैंकर जानलेवा सिद्ध हो सकता है अधिकारी संपूर्ण मामले में कुंभ करनी निद्रा में सोए हैं
सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएचडीसी लिमिटेड ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के इंजीनियर फणीश्वर कुमार द्वारा निर्देश पर एनएचडीसी लिमिटेड का वॉटर टैंकर क्रमांक MP12GA0233. 2007 मॉडल टाटा 709 लगभग पिछले 6 माह से खंडवा आरटीओ द्वारा जीवित प्रमाण पत्र (फिटनेस सर्टिफिकेट) खत्म होने के पश्चात ड्राइवर सुरेंद्र कुमार पर दबाव देखकर इस वाटर टैंक को कॉलोनी के अंदर CISF गोदपूरा कॉलोनी एवं डैम के ऊपर पावर हाउस गार्डन में पानी वितरण करने का कार्य किया जा रहा है चलाया जा रहा है इस बीच में कोई दुर्घटना होती तो जिम्मेदार कौन रहेगा आए दिन डैम के ऊपर एक्सीडेंट होते रहते हैं इस वाटर टैंकर पर फिटनेस खत्म होने के पश्चात हजारों रुपए का कार्य टाटा मोटर्स के द्वारा करवाया गया और हजार रुपए का डीजल फूंक दिया गया है प्रॉपर वॉटर टैंकर की लॉग बुक भी मेंटेन की जा रही है इस नुकसान की भरपाई करेगा कौन ?
ओंकारेश्वर -मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – आए दिन लगातार ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं से हो रही है मारपीट