खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार, मिलावट से मुक्ति अभियान

Shares

खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार, मिलावट से मुक्ति अभियान
के अन्तर्गत खरगोन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से दुग्ध एवं अन्य खाद्य पदार्थो के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों से नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं-

फर्मः-आनंद सुपारी खरगोन सेे खाद्य पदार्थ पोहा,चवला,डालर चना,तुवरदाल,चनादाल,अलसी,राजगीरा,सरसों के दाने,धनिया एवं साबुदाना का नमूना सग्रंहित किया गया।

फर्मः-राधे टेडर्स,खरगोन सेे खाद्य पदार्थ गुड,चावल,मुगफली दाना,साबुदाना,चनादाल,मुंगदाल,तुवरदाल,उडद दाल एवं चाय पत्ती का नमूना सग्रंहित किया गया।

फर्मः-निर्मल किराना,खरगेान से खाद्य पदार्थ मिर्च पावडर,हल्दी पावडर,साबुदाना,जीरा,दलिया,रवा, मैदा, शक्कर, तुवरदाल,मूंगदाल एवं उड़द दाल का नमूना सग्रंहित किया गया।

फर्मः-नमामी टेडर्स खरगेान से खरगोन खाद्य पदार्थ चावल, मुंगफली दाना,गुड़,अलसी एवं राजमा का नमूना सग्रंहित किया गया।
उक्त नमूने जाॅच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जाॅच उपरांत संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी तथा आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर दुध एवं दुग्ध एव अन्य खाद्य पदार्थो के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में श्री एच.एल.आवास्या,खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थें।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – पटवारी भर्ती हेतु दस्तावेज परीक्षण का कार्य संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment