प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार देकर मुझे सशक्त बनाया : श्री विजय सिंह

Shares

सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार देकर मुझे सशक्त बनाया : श्री विजय सिंह,

मंदसौर 25 फरवरी 24/ मंदसौर शहर के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले श्री विजय सिंह बताते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया और उस रोजगार से में सशक्त बना हु। मैंने इस योजना के माध्यम से 20 हजार की सहायता राशि ली। 20 हजार से मैंने फल का ठेला लगाया। इस फल के ठेले के माध्यम से मैं अंगूर, आम, केला, तरबूज, सेवफल, अनार जैसे तरह तरह के फल बेचता हूं।  जिससे मुझे बहुत अच्छा रोजगार मिल रहा है। विजय कहते हैं कि अब मुझे रोजगार की कोई चिंता नहीं रही। फल के ठेले से ही मैं अच्छी आय प्राप्त कर रहा हूं। जब मैं इस योजना के माध्यम से 20 हजार की राशि जमा कर दूंगा। इसके पश्चात मुझे 50 हजार की राशि मिलेगी और जब मैं 50 हजार की राशि जमा कर दूंगा तो राशि बढ़ाकर मिलेगी। इसलिए मैंने भविष्य में सोचा है, कि अब मैं फल का बड़ा व्यवसाय शुरू करूंगा।

ये भी पढ़े – विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आरएसएस पथ संचलन का किया स्वागत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment