दलौदा में आयोजित हुआ ‘समाधान आपके द्वार’ अभियान का समापन शिविर,
मन्दसौर 24 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में 26 जनवरी 2024 से चलाए जा रहे समाधान आपके द्वारा अभियान का समापन शिविर 24 फरवरी 2024 को दलोदा में महाराणा प्रताप रिसोर्ट में संपन्न हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने उपस्थित समस्त हितग्राहियों को अभियान अंतर्गत की गई गतिविधियों का ब्यौरा देकर अपने विवादों का समाधान मध्यस्थता एवं आपसी समझाइश के माध्यम से करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने राजस्व, विद्युत, पुलिस, वन, नगर निकाय, आदि विभागों का उनके द्वारा अभियान में दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया । शिविर में लोगो के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाइसेंस, राजस्व विभाग, पुलिस, पंचायत विभाग के स्टॉल लगाकर लोगों के दस्तावेज बनवाए गए एवम उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में उपस्थित जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत , एसडीएम मंदसौर श्री शिवलाल शाक्य , तहसीलदार दलोदा श्री नीलेश पटेल, नायब तहसीलदार धुंधडका श्री राहुल डाबर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा हितग्राहियों को नामांतरण, बंटवारा, पट्टा एवं अन्य दस्तावेज वितरित किए गए।
शिविर में तहसीलदार दलौदा के द्वारा सरपंच से मृत्यु होने पर लाभार्थी के पिता बालूराम को 4 लाख की आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायता राशि प्राप्त करते समय बालू राम की आंखें छलक आई। इसी प्रकार बरसों से पट्टे के लिए परेशान कंचन बाई एवम रतनलाल डांगी निवासी गुड़ियाना भी पट्टा प्राप्त होने पर बहुत खुश हुए साथ ही ग्राम बहेपुर के किशनलाल पिता नंदा का वर्ष 2019 से से बंटवारे का चल रहा विवाद न्यायालय तहसीलदार दलौदा द्वारा मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता अंतर्गत बटवारा आदेश जारी किया गया । वर्षों से चल रही विवाद के समझाइश से समाप्त होने से सबके चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
ये भी पढ़े – गरोठ में सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, चार संस्थानों से लिये सेम्पल