प्रतापगढ़ पुलिस मुख्यालय के ड्रग माफियाओं तथा भुमाफियाओं के खिलाफ अभियान की कडी में प्रतापगढ पुलिस की बडी कार्यवाही
प्रतापगढ़ पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही
एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत् मादक पदार्थ तस्करो द्वारा तस्करी से अर्जित अवैध सम्पति को फ्रीज करने के प्रस्ताव को भारत सरकार की और से अधिकृत कंपिटेन्ट ऑथोरिटी व एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा (एफओपी) एण्ड एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली द्वारा फ्रीजिंग आदेश को स्थाई करते हुए किया एप्रुव प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाही के क्रम मे अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत् फ्रिज करने की कार्यवाही थानाधिकारी शम्भुसिंह झाला थाना हथुनिया द्वारा की गई। समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेट अर्थोरिटी को भिजवाये गये थाना धमोतर के प्रकरण संख्या 150/2023 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में ट्रक में 33 क्विंटल अवैध डोडाचुरा भरकर परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश कुमार पिता गुणेशराम लेगा जाट से अनुसंधान व पुछताछ पर पाया की उसके द्वारा परिवहन किये जा रहे अवैध डोडाचुरा अभियुक्त मुजीब उर्फ मुजीबुदीन पिता अहमदनुर मुसलमान उम्र 30 साल निवासी घोटारसी पुलिस थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान द्वारा भरवाया जाना प्रमाणित होने पर अभियुक्त मुजिब उर्फ मुजीबुदीन को पूर्व में दिनांक 18.11.2023 को गिरफ्तार किया गया था थानाधिकारी थाना हथुनिया शंभुसिंह ने अभियुक्त मुजीब उर्फ मुजीबुदीन द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित सम्पति की वित्तीय जांच करते हुए अर्जित चल/अचल सम्पतियों को चिन्हित किया गया,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया