प्रतापगढ़ जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

Shares

प्रतापगढ़ जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित, जिला कलक्टर सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति डॉ अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत व प्रगतिरत कार्य तथा एफएचटीसीएस की प्रगति को लेकर निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने क्रियान्वयन सहयोगी संस्था (आईएसए) डीपीएमयू व टीपीआईए के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला प्रतापगढ़ के स्कूल आंगनबाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्रो में प्राथमिकता से जल संबंध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने क्षैत्रवार कार्यों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने व प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने व पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़को की मरम्मत प्राथमिकता से करने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान पीएचडी वृत प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियन्ता शैतान सिंह द्वार पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की अब तक की जिला प्रतापगढ़ की प्रगति रिपोर्ट की प्रस्तुति दी गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीना विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रराज मीना परियोजना खंड प्रतापगढ़ के अधिशाषी अभियंता मोहम्मद अकरम शेख अधिशाषी अभियंता शांतिलाल ओस्तवाल व विभाग के अन्य अधिकारी सहित जिला जल स्वच्छता मिशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – नारायणी ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में पहुंचे कलेक्टर अंजलि राजोरिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment