मेवाड़ कराते चैंपियंस लीग मे fok मार्शल आर्ट अकैडमी नीमच के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज जीत कर दिखायाअपना दम

Shares

मेवाड़ कराते चैंपियंस लीग मे fok मार्शल आर्ट अकैडमी नीमच के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज जीत कर दिखायाअपना दम

दिनांक 28.01.2024 को चित्तौडगढ़ में हुई मेवाड़ कराते चैंपियंस लीग मे fok मार्शल आर्ट अकैडमी नीमच वा जिले के खिलाड़ियों ने अपना खेल कोशल दिखाते हुए 15 गोल्ड 6 सिल्वर 9 ब्रांच मेडल किए अपने नाम 22 सदस्यीय टीम मे कोच आशीष चौहान , मोहन सिंह धाकरे और मेनेजर चंदा शर्मा काता .ख्याति अग्रवाल,केजल जैन, पूजिता ओझा,आंजनेय पांड़े,केबलय जैन . लव ओझा ,तक्षराज देवड़ा ने गोल्ड मेडल. रोशन गुर्जर. मानस पाटीदार ने ब्रांच मेडल कुमीते में ,केजल जैन, पूजिता ओझा,आंजनेय पांड़े,केबलय जैन. ,हशृ पाटीदार शुभम सवालिया अक्षत अहीर ने गोल्ड मेडल. हर्षवर्धन सिसोदिया. रेयान शाक्य. लव ओझा ,कृतज्ञ मरावी तक्षराज देवड़ा अभय प्रताप ने सिल्वर मेडल. ख्याति अग्रवाल श्रेष्ठ धनग़र आयुष राठौर रोशन गुर्जर आदित्य रावत ने ब्रांच मेडल हासिल किया टीम को fok के अध्यक्ष संतोष जी चोपड़ा ,लीगल एडवाइजर सुनील पटेल,अशोक जी बागड़ी,गजेंद्र शर्मा [कोकू] ,दीपक गर्ग ,विवेक कटारिया, संजय ,पप्पू जाटव,प्रकाशपहलवान,अजय ,राजेश कसेरा,सहित नारी शक्ति
निशा शर्मा,किरन शर्मा,सोनाअमराजा,आदि सभी ने खिलाडीयो को प्राप्त सफलता व संस्था ओर नीमच ज़िले का नाम रोशन करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाकरते हुए जीत की बधाई दी

ये भी पढ़े – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच में पर हुआ।

Shares
ALSO READ -  ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अपहृत गुमशुदा नाबालिग बालक को 05 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment