प्रतापगढ़ – एक और वनवास के बाद रामलला टेंट से मन्दिर में विराजित हुए इस पल को उत्सव के रूप मे सालवी समाज ने मनाया नगर के तलाई मोहल्ला स्थित श्री आई जी माता मन्दिर पर सुबह से देर शाम तक विविध आयोजनों के साथ रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का पल महोत्सव के रूप मे मनाया, 22 जनवरी शाम को मन्दिर एवं श्री आई जी माता चौक के साथ ही बालाजी मन्दिर पर दीप लगाए गए श्री आई जी माता मन्दिर पर समाज के युवाओं द्वारा रंगोली बनाई गई शाम को मन्दिर पर भव्य आरती की गई आरती के बाद प्रसादी वितरण की जाकर युवाओ द्वारा श्री आई जी माता चौक पर भव्य आतिशबाजी की जाकर धार्मिक भजन की धुनों नाच गा कर इस पल को उत्सव के रूप मे मनाया I समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्याम सालवी ने इस अवसर पर कहा की एक युग वो था जब रघुनन्दन 14 वर्षो के वनवास के बाद अयोध्या नगरी में आए थे तब जो उत्सव अयोध्या नगरी में मनाया गया उस पुण्य पल के हम साक्षी ना बने हो पर इस युग मे हम इतने सौभाग्यशाली है कि वर्षो बाद रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के स्वर्णिम पल को उत्सव के रूप मे मनाने का सौभाग्य हमे मिला,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ चोरी का आरोपी गिरफ्तार माल मसरूका बरामद