हर आवासहीन गरीब को पट्टा देकर बनाया जायेगा भूमि मालिक: विधायक सखलेचा,
ग्राम पंचायत डाबड़ा में गुरुवार को मुख्यमंत्री भू अधिकार व स्वामित्व अधिकार अभिलेख योजना के तहत भूखंड वितरण किये,
सिंगोली:- गत 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्यारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा जावद जनपद की ग्राम पंचायत डाबड़ा पहुची थी जंहा बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए विधायक सखलेचा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का बखान कर रहे थे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक सखलेचा ने कहा है कि प्रदेश के हर आवासहीन गरीब व्यक्ति को आवास का पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। कोई भी व्यक्ति घर बनाने के लिए जमीन के टुकडे़ से वंचित नहीं रहेंगे । उन्हें जल्द पट्टे दिए जायेगे ।
विधायक सखलेचा ने गत 15 जनवरी को संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित मोजा पटवारी व राजस्व विभाग के आला अधिकारीयो को 7 दिवस का अल्टीमेटम देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत डाबड़ा के समस्त पात्र आवासहीन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू अधिकार व अन्य योजनाओं के अंतर्गत
भूखण्ड व पट्टे के प्रमाणपत्र वितरण करने के निर्देश दिये थे ।
शिविर के दौरान मंत्री सखलेचा ने सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ व भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी की देखरेख में हितग्राहियों को पट्टे वितरण की बात राजस्व विभाग को अपने संबोधन में बोली थी ।
राजस्व विभाग द्वारा विधायक सखलेचा के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम पंचायत डाबड़ा के 225 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री मंत्री भूखंड व आवासीय भू अधिकार अभिलेख योजना के तहत वितरण किये गये ।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर गरीब को उसका हक मिलेगा। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का संकल्प है. कि ऐसे भूमिहीन गरीब जिनके पास अपना घर बनाने की जमीन नहीं है, सरकार उन्हें जमीन का पट्टा देगी। श्री मेघवंशी ने कहा कि इस योजना से उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो एक छोटे से घर में संयुक्त रूप से साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार तो बड़ा होता गया लेकिन उनके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है। आज का दिन गरीबों के लिए खुशी का दिन है और मैं उनकी खुशियों में शामिल होने आया हूँ।
इन गांव व हितग्राहियों को भूखण्ड वितरण किये
डाबड़ा कला पंचायत के ग्राम कुलमिय , नेराल , उबाफ़न, डाबड़ा खुर्द औऱ डाबड़ा कला के गोपाल शर्मा कैलाश शर्मा , राधेश्याम तिवारी, मोतीलाल शर्मा, देवीलाल धाकड़ , परमानन्द बैरागी , बालूदास राजुदास , किशनलाल सैन , गोपाल सैन , मांगीलाल धाकड़ ,चुन्नीलाल धाकड़ , नारायण भील , भगवान भील , नारूलाल भील , गीता बाई भील, बंशीलाल गुर्जर , सीताराम गुर्जर , बंशीलाल गुर्जर , सीताराम गुर्जर , शंभु लाल गुर्जर, छीतर सिंह राजपूत सिंह सहित अन्य हितग्राहियों को वितरण किये गए ।
महेंद्र सिंह राठौड़