नगर पालिका द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान प्रारंभ

Shares

मंदसौर- नगर पालिका द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान प्रारंभ, नगर पालिका द्वारा 12 जनवरी शुक्रवार से सम्पर्ण नगर मे समग्र स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 24 जनवरी तक चलेगा। इसके अन्तर्गत प्रतिदीन दो या दो से अधिक वार्डो की सफाई की जा रही है। अभियान के प्रथम एवं द्वितीय दिवस 12 व 13 जनवरी को वार्ड क्रमांक 22, 06, 07, 09, 23, 26, व 29 मे स्वच्छता कार्य किया गया। नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड क्रमांक 26 मे भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर एवं शिवना नदी के घाटो की भी सफाई की गई तथा सफाई मे निकले कचरे व मलवे को ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से टीचिंग ग्राउण्ड भिजवाया गया। श्रीमति रमादेवी गर्जर, स्वास्थ्य समिति की सभापति श्रीमति दीपमाला मकवाना ने नगरवासियों से आगह किया है की वे स्वच्छता के कार्य मे नगर पालिका का सहयोग करे तथा घर के कचरे को नगर पालिका के कचरा वाहन मे ही डाले तथा गिले व सुखे कचरे को प्रथक प्रथक वाहन मे रखे।

ये भी पढ़े – वीपीएल: 191  खिलाडय़ों की हुई नीलामी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment