धरियावद बाईक चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

धरियावद बाईक चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

धरियावद बाईक चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदशन में धनफुल मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के नेतृत्व व पेशावर खान उ०नि० थानाधिकारी थाना धरियावद द्वारा दिनांक 03.12.2023 को करबा धरियावद में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया घटना का विवरण :- दिनांक 01.12.2023 को प्रार्थी श्री तेजराम पिता भीमा मीणा आयु 37 साल निवासी दास का गुडा थाना धरियावद जिला प्रतापगढ ने थाना धरियावद पर रिपोर्ट पेश कि आज दिनांक 25.12.2023 को सुबह में 10 बजे में हॉस्पीटल गया था और मैं हॉस्पिटल के बाहर अपनी मोटर साईकिल लगाकर में हॉस्पीटल के अन्दर चला गया और कुछ देर बाद जब में हॉस्पीटल से वापस अपने मोटरसाईकिल के पास आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहाँ पर नहीं थी और मैनें वहाँ के लोगों से पुछा तथा आस पास देखा लेकिन मेरी मोटरसाईकिल नही मिली तब जाकर मुझे लगा कि मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो चुकी है। मेरे मोटरसाईकिल का नम्बर आरजे 35 एसई 1889 है और मेरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलेक्स कम्पनी की है और ये लाल कलर की है जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली है मैनें मेरी मोटरसाईकिल की काफी तलाश की मगर मेरी मोटरसाईकिल नही मिली वगैरा रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया टीम द्वारा कार्यवाही पुलिस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पेशावर खान उ०नि० थानाधिकारी थाना धरियावद मय जाब्ता ने चोरी पर अकुश लगाने एव चोरी की घटना को ट्रेस करने हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा कस्बा धरियावद में लगे सीसीटीवी फुटेजों को बारिकी से खंगाला गया पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबिर एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर थाना घण्टाली सर्कल में उक्त मुल्जिम एवम चोरी हुई मोटरसाईकिल के होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली इस पर मोटरसायकिल चोरी करने वाले अभियुक्त गणपतसिहं पिता भगवानसिहं को गिरफ्तार किया गया तथा मोटरसायकिल को जब्त किया गया।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानों से 4 बच्चों को कराया मुक्त, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ आज से प्रारंभ होने वाले पोष दशमी महोत्सव हेतु पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *