केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Shares

केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी, जिले के गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा,

खण्डवा – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा उल्लासपूर्वक स्वागत किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत मौजवाड़ी मॉल पहुंची जहां पर अतिथियों ने यात्रा रथ का पूजन किया। इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित फिल्म दिखाई गई और योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया तथा विभागों द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी विभाग प्रमुखों द्वारा ग्रामीणजनों को दी गई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी सुनाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 27 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा 15 शेष आवेदनों के हितग्राहियों को हित लाभ का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।  

इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत बड़नगर रैयत में आयोजित शिविर में 149 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 111 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 38 आवेदनों का निराकरण करने हेतु संबंधित को आतंरित कर दिए गए। बड़नगर रैयत में आयोजित शिविर में 15 आवेदन आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी, 5 आवेदन खाद्यान्न पर्ची, 88 आवेदन पीएम आवास योजना, 15 आवेदन उज्जवला योजना, 3 आवेदन पीएम पोषण अभियान, 13 आवेदन मृदा कार्ड, 8 आवेदन पशुपालन एवं 2 आवेदन शौचालय बनवाने संबंधी प्राप्त हुए। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा शिविर में हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा लेने हेतु उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई और योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

ALSO READ -  आगामी दिनों में मनाए जाने वाले पर्व शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनायें

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सतवाड़ा में आयोजित शिविर में पात्र हितग्राहियों का उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, मिट्टी परीक्षण एवं पानी की जांच किट का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। 

ये भी पढ़े – जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment