नीमच। जिले के चीताखेड़ा और घसुंडी जागीर के बीच गांव भड़क सनावदा में शाम 5 बजे करीब मोटरसाइकिल और पिकअप के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की दुखद मौत हो गई है और दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशन पडियार, अरविंद पडियार और देवकिशन मीणा जो की राजस्थान के जाखमिया के रहने वाले हैं, अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उड़नखेड़ा जा रहे थे। तभी उनकी टक्कर पिकअप से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई। तीनों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। दुर्घटना में 18 वर्षीय अरविंद पिता फुरूलाल पडियार की मौत हो गई है। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। घायल रामकिशन और देवकिशन का उपचार जिला चिकित्सालय नीमच पर जारी है। मृतक अरविंद पडियार का पोस्टमार्टम सुबह होगा। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में पीड़ित पक्ष के परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाए हैं।
also read ~ नीमच केंट थाने पर पदस्थ हेड कांस्टेबल आजाद सिंह जिला कलैक्टर द्वारा सम्मानित