विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

Shares

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरूआत हुआ। मेला मैदान में सुबह नंगाड़ा वादन के बीच तिरंगा लहराया गया। मेला मैदान में इस बार नवाचार करते हुए बग्गी पर संभागीय आयुक्त सी आर मीणा और जिला कलेक्टर भारती श्री वास्तव मेला मैदान में पहुंचे इस दौरान पंडित कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झंडारोहन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में संभागीय आयुक्त सी आर मीणा जिला कलेक्टर भारती दीक्षित पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर ज नगर पालिका ईओ बनवारी लाल मीणा सीआई राकेश यादव सहित काफी संख्या प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है सभी का पशुपालन विभाग की तरफ से डॉक्टर नवीन परिहार ने साफा पहना और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान उसे सैकड़ो स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति आदि शुभारंभ के अवसर पर मेला मैदान में काफी विदेशी पर्यटक मौजूद थे तथा नाथूराम नगाड़ा वादक की थाप पर सभी विदेशी पर्यटक झूम उठे।शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर भव्य दीपदान किया जायेगा।
पशु मेला अधिकारी डा० नवीन परिहार ने बताया कि शनिवार को संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा राष्ट्रगान के साथ मेला मैदान में तिरंगा फहराकर मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर डा० भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट मेला मजिस्ट्रेट तारामती वैष्णव एसडीएम सुखाराम पिंडेल समेत अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मेले के शुभारंभ पर अंतर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी अपनी सहयोगी देशी-विदेशी कलाकारों की टीम के साथ नगाड़ा वादन की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । इसके बाद विभिन्न स्कूलों की करीब दो सौ छात्राएं राजस्थानी गीत पर लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद समेत विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं की धूम भी शुरू हो जाएगी। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए है। अजमेर समेत संभाग के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंच गया है।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

मेले के शुभारंभ पर अधिकारीयो ने जीता सभी का दिल

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुक्रवार से झंडारोहण के साथ शुभारंभ हो गया तो वही शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी का दिल जीत लिया अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी सहित विदेशी पर्यटकों के साथ संभागीय आयुक्त सी आर मीणा जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने शानदार नगाड़ा वादन करके सभी का दिल जीत लिया तीनों अधिकारियों ने नाथूराम सोलंकी के साथ में शानदार नगाड़ा वादन किया और नाथूराम सोलंकी के ताल पर ताल मिलाए इस अवसर पर वहां मौजूद विदेशी पर्यटक झूम उठे तो वही अधिकारीयो ने भी शानदार नगाड़ा वादन करके वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर पर्यावरण बचाने के संदेश को लेकर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने पर्यावरण बचाने के संदेश को लेकर मेला मैदान में वृक्षारोपण किया।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

चक दे इंडिया फुटबॉल मैच में देसी खिलाड़ियों ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ पर चक दे इंडिया फुटबॉल मैच देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच में खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आखिरकार एक बार फिर देसी खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए विदेशी खिलाड़ी को 5 – 1 से हरा दिया सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेला मजिस्ट्रेट तारामती वैष्णव रूपनगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

रंगोली व माड़ना प्रतियोगिता में भिनाय ने मारी बाजी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ पर मेला मैदान में रंगोली व मंडाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया सभी ने शानदार रंगोली व माडना मनाया इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भिनाय द्वितीय स्थान अजमेर ग्रामीण व तृतीय स्थान किशनगढ़ ग्रामीण ने प्राप्त किया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को एसडीएम सुखाराम पिंडेल सीडीपीओ नीतू शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सरोवर के घाटों पर 51 सौ दीपकों से होगा दीपदान

पुष्कर मेले के शुभारंभ के उपलक्ष्य में शनिवार की शाम नगर पालिका की ओर से सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पुष्कर सरोवर के सभी घाटों पर 51 सौ दीपकों से दीपदान किया जायेगा। वहीं मुख्य घाटों पर स्कूली छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि आकर्षक रंगोलियां सजाएगी। पालिका के ईओं डा० बी.एल. मीणा ने बताया कि दीपदान व रंगोली के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को अलग-अलग घाट आवंटित किए गए है। घाटों पर दीपदान व आकर्षक रंगोलिया सजा कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

24 घंटे रहेगी चिकित्सा सुविधा

पुष्कर मेले के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर मेलार्थियों के लिए 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। शहर के मुख्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मेला क्षेत्र में अस्थाई डिस्पेंसरी लगाई जाएगी। वहीं हॉस्पिटल में 24 घंटे चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

मेले में पहुंचा 72 इंच का प्रदेश का सबसे ऊंचाई का घोड़ा पर्वत

पुष्कर मेले में अलग अलग प्रजातियों के बहुमूल्य के घोड़ें आकर्षण का केन्द्र बन रखे है। जिनकों देखने व फोटो लेने के लिए देशी के विदेशी पर्यटकों में भी होड़ मची हुई है। मेले में मुख्य रूप से 72 इंच लंबाई के पर्वत व 70 इंच लंबाई के बुर्ज खलिफा नामक अश्व सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे है।
पर्वत नामक अश्व को लेकर पुष्कर मेले में पहुंचे अलवर के बेनामी पीठ रैणा गिरी धाम मुण्डावर के बाबा शीतल दास महाराज के शिष्य स्वामी बालका देवाचार्य महाराज ने बताया कि मारवाड़ी नस्ल मज्जू पंजाब लाइन का घोड़ा है। 72 इंच का पर्वत 40 माह का है। उन्होंने इसकी कीमत अनमोल बताई है। उनके पास यह 5 महिने का था तब से वे इसकी देखभाल कर रहे है। पर्वत आम घोड़े के सामान ही खाद्य पदार्थ खाता है। महाराज ने दावा किया है कि पुष्कर मेले व राजस्थान में सबसे अधिक लंबाई का उनका यह घोड़ा है। पर्वत मुख्य रूप से घोडिय़ों केa साथ ब्रिडिंग के काम में आता है और इसके बच्चें बहुत खूबसूरत होते है। उन्होंने बताया कि वे बीते 15 वर्षो से पुष्कर मेले में आ रहे है। तथा उनकों वर्ष 1998 से घोड़े-घोडिय़ों को रखने का शौक लगा हुआ है। उनके पास 15 घोडिय़ों व 1 घोड़ा है।

दुबई की बिल्डिंग बुर्ज खलिफा पर रखा घोड़े का नाम

हरियाणा प्रदेश के अरविंदर मोरड़ी ताऊ पुष्कर मेले में पहली बार बुर्ज खलिफा नाम के अपने 70 इंच लंबाई के हटे कटे काले रंग के घोड़े को लेकर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घोड़े को नाम दुबई की सबसे लंबी बिल्डिंग बुर्ज खलिफा के नाम पर रखा है क्योंकि उनका घोड़ा भी 70 इंच लंबाई का बलशाली मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका यह घोड़ा अनमोल है। बुर्ज खलिफा दिनभर में छोले बाजरी व खाद्य पदार्थ खाता है तथा सुबह उसकों लस्सी व शाम को दूध पिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि वे बुर्ज खलिफा को घोडिय़ों के साथ ब्रिडिंग के काम में लेते है तथा एक बार ब्रिडिंग के वे 50 हजार रूपये तक लेते है। और अब तक करीब 30-40 अश्वों के बच्चें बच्चियां पैदा कर चुका है। बताया कि बुर्ज खलिफा पानी में तैर सकता है तथा यह स्वामी भक्ती के साथ घुड़सवारी में माहरत है। उन्होंने बताया कि वे मेले में 10 अश्वों को लेकर आये है इनमें हरियाणा किंग भी शामिल है। तथा उनके हरियाणा में स्थित फार्म पर 16 अश्व रह रहे है।

पुष्कर मेले में पहुंचे साढ़े पांच हजार मवेशी

पुष्कर के रेतीलें धोरों में पशुओं की मंडी सज कर तैयार हो गई है। मंडी में पशु पालक व व्यापारी जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे है। अब तक मेले में ऊंट व अश्व प्रजाति के साढ़े पांच हजार पशु पहुंच गए है तथा इनकी आवक अभी भी जारी है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक व मेला अधिकारी डा० नवीन परिहार ने बताया कि मेले में शुक्रवार की शाम तक 5 हजार 434 पशुओं की आवक दर्ज की गई है। इनमें सर्वाधिक 3 हजार 503 ऊंट वंश, 1930 अश्व वंश व एक भैंसा शामिल है। डा० परिहार ने नए मेला मैदान में विभाग की हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। बताया गया है कि पशुपालकों की सुविधार्थ व समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क पर विभागीय कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का प्रशासनिक स्तर पर ध्वजारोहण व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

सैंड आर्ट फेस्टिवल आज से

पांचवी नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का आगाज शनिवार को पुष्कर मेले के झंडारोहण के साथ होगा। फेस्टिवल आयोजक प्रसिद्ध सैंड आस्र्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि इस बार नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल पुष्कर मेला 2023 में राजस्थान की कला संस्कृति व इतिहास को सुंदरता के साथ बालू मिट्टी पर दिखाया गया है। फेस्टिवल के अनतर्गत 20 से अधिक कलाकृतियां तैयार की गई है।

भारी भरकम भैंसे को देखने पहुंच रहे है देशी व विदेशी पर्यटक

पुष्कर मेले में हरियाणा प्रदेश में भारी भरकम भैंसे को देखने के लिए देशी व विदेशी पर्यटकों की लाइन लगी हुई। इस दौरान भैंसे को देखकर विदेशी पर्यटक ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इनमें विदेशियों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा भैंसा देखा है।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment