नीमच के उपनगर बघाना के रहवासियों ने बताई गुर्जर को अपनी पीड़ा, बोले जी रहे हैं नारकीय जीवन,
नीमच। कांग्रेस प्रत्याशी उम्रव सिंह गुर्जर का सघन जनसम्पर्क लगातार जारी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के बाद शाम 5 बजे नीमच के बघाना में धनेरियकलां रोड़ मंगल काका की दुकान से जनसंपर्क प्रारंभ किया। इस क्षेत्र में गुर्जर रिटायर्ड कॉलोनी, जायसवाल कॉलोनी, रामअवतार कॉलोनी, अमर कॉलोनी, शक्ति नगर, द्वारकापुरी, नई रेगर कॉलोनी में मतदाताओं से रूबरू हुए।
इस दौरान शहर के उपनगर बघाना वासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर का भव्य स्वागत किया। साथ ही रहवासियों ने अपनी पीड़ा भी उमराव सिंह के सामने व्यक्त। स्थानीय रहवासियों ने कहा कि बघाना में सड़कों के हाल बेहाल हैं, पिने के पानी की व्यवस्था नहीं हैं। मुलभुत सुविधाओं का अभाव हैं। हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। विधायक ने 20 सालों में कभी हमारी सुध नहीं ली। इस पर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी समस्याओ को प्राथमिकता से हल किया जाएगा, इस बात का वचन मैं आपको देता हूँ