पर्ची से पेट्रोल, डीजल भरने के मामले में सुवासरा एवं सीतामऊ में एक-एक पेट्रोल पंप सील

Shares

 

पर्ची से पेट्रोल, डीजल भरने के मामले में सुवासरा एवं सीतामऊ में एक-एक पेट्रोल पंप सील

मंदसौर 30 अक्टूबर को रिटर्निंग ऑफिसर सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा बताया गया कि आईसर (ESSR) पेट्रोल पंप सीतामऊ एवं इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप सुवासरा में पर्ची/कूपन से पेट्रोल डीजल भरे जाने की 2 शिकायत सि विजित पर की गई थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएससी टीम में तत्काल कार्यवाही की तथा दोनों पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। आगामी दंडात्मक कार्यवाही जारी है

Shares
ALSO READ -  आंवला नवमी पर वृक्ष का पूजन कर मांगी परिवार के लिए सुख, शांति व समृद्धि
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment