मन्दसौर सुवासरा पुलिस ने थाना खजुरी सडक जिला भोपाल शहर की अपहर्ता पिडिता 15 वर्ष 07 माह को दस्तयाब करवाने मे सफलता हासिल की
थाना खजुरी सड़क के अपराध क्रमांक 462/23 धारा 363 की पिडिता
कार्य विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा नाबालिग बालक
बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारीयो को निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP सीतामउ निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा निरी. रमुडा कटारा की टीम को सुचना प्राप्त हुई की एक बालिका नाबालिक है जो पुराना बस स्टेण्ड सुवासरा पर बैठी है जो परेशान लग रही है सुचना पर से पुलिस टीम व्दारा जाकर नाबालिक बालिका से जाकर पूछताछ हेतु सुरक्षित थाने पर लाया गया तथा पुछताछ करने पर खजुरी सड़क की रहने वाली होना बताया जो थाना खजुरी सड़क से सम्पर्क सांझा करने पर पिडिता नाबालिक उम्र 15 वर्ष 07 माह की खजुरी सड़क के अपराध क्रमांक 462/23 धारा 363 भादवि मे अपहत होना पायी गयी जो संबंधित थाने से पुलिस टीम के आने पर पिडिता अपहर्ता नाबालिक उम्र 15 वर्ष 07 माह निवासी खजुरी सडक को सुपुर्द करने पर थाना सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा विशेष सफलता हासिल की है।
सराहनीय कार्य निरी. रमुडा कटारा थाना प्रभारी सुवासरा, उनि शिवांशु मालवीय, कार्य. प्र. आर. 293 दिलीप नागर, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 479 जुझारसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।