सामूहिक प्रयास से हमारी नदियां फिर से स्वच्छ, सुंदर और जीवनदायिनी बन सकती हैं – विधायक विपिन जैन
85वें दिन भी जारी रहा श्रमदान,गुरुवार को नदी से 1 ट्राली प्लास्टिक कचरा निकला गया
मंदसौर । आज शिवना शुद्धिकरण अभियान के 85वें दिन श्रमदानियों ने नदी के भीतर और आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर बाहर निकाला । इसके साथ ही नदी में उग रही जलकुंभी के नए पौधे भी चिन्हित कर उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया, ताकि भविष्य में वे फिर से नदी में फैलकर जल प्रवाह और पर्यावरण को नुकसान न पहुँचा सकें ।
इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने आम नागरिकों से विशेष अपील की गई कि वे नदी के आसपास या नदी में किसी भी प्रकार का कचरा, विशेषकर प्लास्टिक का कचरा बिल्कुल न फेंके । श्री जैन ने आगे कहा यदि समाज का हर व्यक्ति थोड़ी-सी जिम्मेदारी निभाए, तो हमारी नदियां फिर से स्वच्छ, सुंदर और जीवनदायिनी बन सकती हैं । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रतिदिन प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 85वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,नमन पालीवाल,महिला नेत्रीयों में राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़ , विकास दशोरा,विनोद शर्मा,संजय नाहर, रमेश सिंगार,सोहन धाकड,अकरम खान,अजय सोनी,गणपत कुमावत,आमीन खान,ऋषिराज लाड़ , गोपाल बंजारा,प्रकाश कहार आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।

