अवैध होर्डिंग हटाकर सुंदर आदर्श मार्ग व व्यवस्थित पार्किंग की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
मंदसौर । नगर में प्रस्तावित आदर्श मार्ग के मध्य स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के बाहर लगे होर्डिंग सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे अवैध होर्डिंग को हटाकर एकरूप, सुंदर एवं सुव्यवस्थित आदर्श मार्ग तथा समुचित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौंपा गया।
यह ज्ञापन कार्यक्रम शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर की अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत एवं नगर पालिका परिषद मंदसौर में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। दोपहर 12 बजे गांधी चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसजन एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए नगर पालिका परिषद पहुंचे और नपा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि नगर में लगे सभी अवैध होर्डिंग तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं। साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क किनारे से हटाए गए हाथ ठेला व दुकानों के कारण बेरोजगार हुए लोगों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा शहर में व्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके।
अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस की सदस्याएं एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश सिंह रघुवंशी पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टटेजा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो.हनीफ शेख,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इष्टा भाचावत, नपा मे नेताप्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी जिला कांग्रेस पदाधिकारियों में अजय लोढ़ा,राजनारायण लाड़,कमलेश सोनी,बलवंत सिंह चौहान,सुनील बसेर,वहीद जैदी,हाजी रशीद खान,राजेश फरक्या,विश्वास दुबे,साबिर इलेक्ट्रीशियन,कमलेश जैन,अभिषेक पाटीदार,खलील पठान,अशफाक अली,सुनील पामेचा,विजयसिंह सिसोदिया महिला नेत्रियों में रूपल संचेती,राखी सत्रावाला,लक्ष्मी रैकवार,नेहा कनकमल जेन,वर्षा सांखला,सुनीता माली,मीना चौहान,उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्विकार रातडिया अजजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश सिंगार मंडलम अध्यक्ष नितेश शातिदासानी,रमेश ब्रिजवानी,अजय सोनी, अजय मारू,वकार खान,मनोहर नाहटा,दिनेश नाई,शैलेंद्र गोस्वामी,प्रीतम पंचोली,आरिफ अंसारी,मजहर खान,शिव कुमार कवीश्वर,सागर अंसारी,सादिक गौरी,सम्यक जैन,मंगल गवली,योगेंद्र गौड़,दुर्गेश चंदेल,मोहम्मद फारूक कुरैशी,राकेश सेन,अक्षय सेठिया,आमीन खान,अकरम खान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

