स्वच्छता का संकल्प, सेवा का जज़्बा, शिवना शुद्धिकरण अभियान का 83 वां दिन
मंगलवार को शुद्धिकरण अभियान में नदी से 1 ट्राली काई व गाद निकाली गई
मंदसौर । आज शिवना शुद्धिकरण अभियान के 83वें दिन कड़ाके की ठंड और पानी में जमी भारी काई के बावजूद लोगों के हौसले में कोई कमी नहीं आई । सुबह से शिवना योद्धा नदी में उतरकर पूरी लगन और मेहनत के साथ शिवना नदी की सफाई में जुट गए । अभियान के दौरान नदी में लंबे समय से जमी मोटी काई को बड़ी मुस्तैदी से बाहर निकाला गया । यह काई नदी के प्रवाह और जल की शुद्धता के लिए सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है । इसके साथ ही नदी के किनारों और आसपास फैले प्लास्टिक, पॉलिथीन, बोतलें व अन्य कचरे को भी साफ किया गया । इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि सभी का एक ही उद्देश्य हे शिवना नदी को स्वच्छ, निर्मल और जीवंत बनाना । इस अभियान से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता,बस उसे करने की सच्ची लगन और इच्छाशक्ति होनी चाहिए । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रतिदिन प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 83वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत,रामचन्द्र मालवीय,राकेश जैन पिंटू ,विजय आनंद,महिला नेत्रीयों में रफत पयामी,इष्टा भाचावत,राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया,प्रमिला पंवार,वर्षा धोसरिया,दीपाली पोरवाल,कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़,विनोद शर्मा,संजय नाहर, रमेश सिंगार,राजेश हिंगड,अजय सोनी,आमीन खान, अकरम खान,गणपत कुमावत,ऋषिराज लाड़ ,शैलेन्द्र मारोठिया,गोपाल बंजारा आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।

