श्री तीन छत्री बालाजी धाम में पर चल रहा श्री तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव
आज होगा महाप्रसादी का आयोजन
मंदसौर। नगर के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल श्री तीन छत्री बालाजी धाम, केशव बस्ती प्रतापपुरा मंदसौर में 10 से 14 जनवरी 2026 तक पांच दिवसीय भव्य तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव का आयोजन चल रहा है। सरभंग ऋषि आश्रम (चित्रकूट धाम) के श्री श्री 1008 श्री महंत राम शिरोमणि दास जी महाराज एवं श्री तीन छत्री बालाजी धाम के महंत श्री श्री 108 महंत रामकिशोर दास जी महाराज के पावन सानिध्य में यह आयोजन चल रहा है।
पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे जिसके अंतर्गत 10 जनवरी शनिवार को सायं 4 बजे गणेश पूजन एवं रात्रि 8 बजे श्री मिथिलेश जी नागर द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में भक्त जन सम्मिलित हुए। 11 जनवरी रविवार को प्रात: 10 बजे माताजी पूजन का आयोजन हुआ जिसमें महिलाएं सर पर कलश धारण करके निकली। 12 जनवरी सोमवार को रात्रि 8 बजे भजन संध्या जिसमें प्रतापगढ़ वाले श्री नवीन जी महाराज भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जिससे ठंड के महौल गर्माहट आ गई और हर भक्त भगवान की भक्ति में लीन होने को मजबूर हो गया सुबह 4 बजे तक भजन संध्या चली। 13 जनवरी मंगलवार को सायं 6 बजे मण्डप विधान का आयोजन हुआ। आयोजनों के अंतर्गत आज 14 जनवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे मामेरा, दोपहर 2 बजे तिलक चिड़ी और सायं 6 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।
गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात
विवाह की रस्में पूर्णत: वैदिक रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ निभाई जाएंगी। भगवान श्री हरी शालिग्राम जी की बारात 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे श्री विजय हनुमान मंदिर (मीरा भक्ति आश्रम, बरडिया नाल, राज.) से प्रस्थान कर पुराना बस स्टेण्ड स्थित बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर तीन छत्री बालाजी धाम पहुंचेगी। श्री तीन छत्री बालाजी सुन्दरकाण्ड मण्डल, व्यायाम शाला एवं समस्त परिकर मंदसौर ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी जनता से इस पाणिग्रहण संस्कार (शुभ विवाह) और महाप्रसादी सहित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

