सांवरिया सेठ जाने वाले यात्रियों का मजदूर संघ ने किया सम्मान
नीमच – निरंतर 20 वर्षों से मध्य प्रदेश के खरगोन जिला से राजस्थान मेंवाड़ तीर्थ मंडफिया सांवरा सेठ जी के दर्शन लाभ लेने के लिए 1100 यात्री श्रद्धालुओं का जत्था साइकिल पर सवार होकर देश की सुख शांति और अमन चैन के लिए हर वर्ष जनवरी माह में रवाना होकर भगवान श्री सांवरिया सेठ जी के दरबार7जनवरी को पहुंच कामना के साथ पहुंचे अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में सांवरा जी यात्रा जाने वाले सभी यात्रियों को भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयों एवं समाजसेवियों ने सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल सम्मान किया साथ ही बताया कि यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा के रूप में भी जानी जाती है जो की इन सभी यात्री श्रद्धालुओं के द्वारा खरगोन जिला से प्रारंभ होकर सांवरिया सेठ जी मंदिर पर संपन्न होती है इस यात्रा में ट्रस्ट के माध्यम से यात्रियों को भोजन चिकित्सा सुविधा विश्राम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है और यह यात्रा इन सभी यात्रियों द्वारा देश में शांति सद्भावना कायम करने एवं सनातन धर्म के लोगों को एकजुट करने की मनसा से पूर्ण की जाती है जिसके लिए हम सभी भारतीय मजदूर संघ एवं सनातन धर्म परिवार के सभी साथी इनके पराक्रम की सराहना करते हुए इन्हें साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, जिला संयोजक दुर्गा शंकर दशाणा (पार्षद), जिला सचिव मोहन यादव, विशाल राणा, लोकेश खरे,आकाश नागदा , चंद्र प्रकाश मोमू लालवानी, कालू लोधा एवं कई समाज सेवी साथी गण उपस्थित थे।

