श्री राकेश चौहान बने सरवानिया सीएमओ, किया पदभार ग्रहण।
सरवानिया महाराज। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद के पद पर परिषद में उपयंत्री राकेश चौहान को कार्य व्यवस्था की दृष्टि से संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विकास संभाग उज्जैन राजीव निगम ने सीएमओ बनाया है। इस आदेश के बाद गुरुवार 1 जनवरी 2026 को उपयंत्री राकेश चौहान ने परिषद में पहुंच कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
इसी तरह डिकेन में भी उपयंत्री प्रवीण मुजालदे को मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि यंहा पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अब्दुल रऊफ खान पठान का बुधवार को रिटायरमेंट हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था। इसी प्रकार डिकेन में भी श्री खान के पास अतिरिक्त प्रभार होने से यंहा भी सीएमओ का पद रिक्त होगया था। आगामी आदेश तक शासन स्तर पर या नवीन सीएमओ आदेश तक दोनों परिषदों में संभागीय संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विकास संभाग उज्जैन ने एक आदेश 31/12/2025 को इन दोनों उपयंत्रीयो को सीएमओ का पद भार दिया है।

