उधमसिंह जनमंच मंदसौर द्वारा माल्यार्पण किया गया
मंदसौर। अमर शहीद उधमसिंह जनमंच द्वारा अमरशहीद उधमसिंह की 126 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान शहीद उधमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी उनकी विरता और बलीदान को याद किया गया। जनमंच पदाधिकारियों ने बताया कि अमर शहीद उधमसिंह ने जलियावाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डॉयर को सात समंदर पार जाकर भरी सभा में गोली मार दी थी। हजारों बेगुनाहों को न्याय दिलाया। शहीद उधमसिंह जनमंच अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, संरक्षक राधेश्याम मारू वरिष्ठ नेता मनोज यादव, डॉ. आंबेडकर बाल कल्याण संस्था डबको के महेश दुबे,,, उधमसिंह जनमंच सचिव नरेंद्रकुमार राणावत आदि उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Join Now
