पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई, राष्ट्र निर्माण के योगदान को किया स्मरण
पालसोड़ा: भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती एवं सुशासन दिवस के रूप में गुरुवार को ग्राम पालसोड़ा नगर में बस स्टैंड नई आबादी में बड़े ही श्रद्धा और भावपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया।, ग्राम पालसोड़ा में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती पर उन्हें याद कर उनकी तस्वीर पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें श्रृद्धाजंलि दी गई, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के युवा, वरिष्ठजनों सहित ग्रामीणों द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई,
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अटल जी के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने एकजुट होकर उनके विचारों का सम्मान किया।
