प्रतापगढ़ के तिलक नगर में भव्य श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ
प्रतापगढ़ 1011 कलशों के साथ निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, गूंजे ढोल-नगाड़े प्रतापगढ़। शहर के तिलक नगर क्षेत्र में धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के समीप तिलक नगर विकास समिति के तत्वावधान में संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान पौष सुदी 5, गुरुवार 25 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर पौष सुदी 12, बुधवार 31 दिसंबर 2025 तक श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन प्रातः 9 बजे 1011 कलशों के साथ एक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शक्कर मिल हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर तिलक नगर शिवाजी नगर एवं अभिनंदन नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कथा पंडाल तक पहुंची। यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती रहीं, वहीं ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की गूंज पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। संपूर्ण क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।
कलश यात्रा के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन प्रख्यात एवं क्रांतिकारी प्रवक्ता पं. श्री घनश्याम जी शास्त्री (गुरु), गंधेर वाले के श्रीमुख से किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक संगीतमय रूप में संपन्न होगी जिसमें भगवान शिव की महिमा लीला एवं आध्यात्मिक उपदेशों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। आयोजन के अंतिम दिन 31 दिसंबर, बुधवार को कथा की पूर्णाहुति, हवन, एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन किया जाएगा।
तिलक नगर विकास समिति ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पुण्य आयोजन में सहभागी बनें और धर्मलाभ अर्जित करें। स्थान: श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास, तिलक नगर, प्रतापगढ़
आयोजक व निवेदक: तिलक नगर विकास समिति, प्रतापगढ़
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
