गांव दिवाला में मकान में तोड फोड कर आगजनी करने के मामले में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार गजेन्द्रसिह जोधा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी कोटडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 22.08.2025 को प्रार्थी मांगीलाल पिता जीवा मीणा उम्र 35 साल व पुरण पिता जीवा मीणा उम्र 42 साल निवासी दिवाला थाना कोटडी जिला प्रतापगढ राज ने उपस्थित थाना हो लिखीत रिपोर्ट दी की हमारे पिताजी के दो पत्नीया थी जो बडी मेरी मॉ मोतीया के हम दो भाई है व दुसरी पत्नी का नाम धापुबाई है। जिसके दो लडके है बडा गोतम था व छोटा गोपाल है व चार लडकिया है। इन चारो की भी शादिया करा दी है। जो दिनाक 11. 08.2025 को गोतम की मोत हो गई थी। जिसका कल दिनाक 21.08.2025 को घाटा कार्यक्रम था। जिसमें मृतक गोतम के रिश्तेदार व बहन बेटिया सभी दिवाला उक्त कार्य क्रम में आये थे। जो मौताणें कि बात को लेकर ये सभी हाथो में लठ तलवार धारदार हथियार व पत्थर लेकर एकराय होकर करीबन 3-4 बजे के आस पास मेरे व मेरे भाई पुरण व भतीजे राहुल पिता पुरण के घर आये हमारे घर पर आकर मकानो की तोडफोड कर दी व हमारे मकानो में आग लगा दी। जिससे हमारे काफी नुकसान हुआ। मेरे भाई पुरण ने 112 नम्बर पर कॉल किया था। जो पुलिस मौके पर आई थी। इन सभी ने मिलकर लठ, तलवार, धारीयो पत्थरो से पुलिस पर हमला किया। जिससे पुलिस वालो के भी चोटे आई व पुलिस की गाड़ी की भी तोडफोड की। वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 56/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 326 (ড), 310(2), 324(4) (5) बीएनएस में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
