मंदसौर के भक्त ने सांवरियाजी को चढ़ाया चांदी को खेत
मंदसौर। मंदसौर जिले के ग्राम जवासिया निवासी नागेश्वर शर्मा के सुपुत्र उमेश शर्मा एवं प्रदीप शर्मा द्वारा मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में चांदी का खेत चढ़ाया हैं l चांदी के खेत में कुआ और घर भी बना हुआ हैं। प्रदीप शर्मा के अनुसार सांवरियाजी की कृपा सदैव बनी हुई हैं, सांवरियाजी के मंदिर में कुछ चढ़ावे की मन में इच्छा थी। बड़े भाई उमेश शर्मा से चर्चा की, हमारा पूरा परिवार खेती-किसानी और प्रॉपर्टी का काम करता हैं। इसलिये हमने भगवान श्री सांवरिया सेठजी को चांदी का खेत चढ़ाया हैंं।
WhatsApp Group
Join Now
