जिले में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को मोरवन में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मोरवन:- स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नीमच जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार स्वच्छता अभियान की शुरुवात करी जिले के सभी ग्रामों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम मोरवन में जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह आदिवासी की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करी। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मोरवन शासकीय मिडिल स्कूल के पास साफ सफाई की गई साथ ही सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। ग्रामीणों को पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्री शैलेंद्र सिंह आदिवासी ने बताया कि हर शनिवार को जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य गांव गांव में साफ सफाई पर जोर देना है स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लाला भील,पंचायत सचिव रामप्रसाद परमार सहसचिव राजाराम रैगर समाजसेवी राकेश जाट पंचायत पंच सहित ग्रामवासियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस अभियान को जनांदोलन का रूप दे दिया।
