सांदीपनि विद्यालय में हुआ छात्र अभिभावक शिक्षक संवाद का आयोजन

सांदीपनि विद्यालय में हुआ छात्र अभिभावक शिक्षक संवाद का आयोजन

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सांदीपनि विद्यालय में हुआ छात्र अभिभावक शिक्षक संवाद का आयोजन

सिंगोली:- स्थानीय सांदीपनि विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्र पालक शिक्षक बैठक [PTM] का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य किरण जैन ने बताया कि किसी भी बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु पालक,शिक्षक एवं विद्यार्थी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और विद्यालय, शिक्षा के इस महायज्ञ में एक अहम भूमिका का निर्वहन करता है इसी परिपेक्ष्य में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सर द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार इस सत्र 2025-26 की द्वितीय पालक शिक्षक बैठक [PTM] , अर्धवार्षिक परीक्षा फल की घोषणा एवं समीक्षा दिनांक 06 दिसंबर 2025 शनिवार को की गई।
विद्यालय के शिक्षकों विनोद कुमार धोबी, शंकरलाल, मोहनलाल यादव, उमेश कुमार धोबी एवं मधु शर्मा ने अभिभावक को बच्चों की अर्धवार्षिक शैक्षणिक प्रगति का अवलोकन कराते हुए त्रैमासिक परीक्षा परिणाम से तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। इसी तारतम्य में छात्रों से आगामी बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित करवाया गया तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नियमित विद्यालय आने एवं विद्यालय समय के अलावा एक निश्चित कार्य योजना बनाकर अध्ययन करने , अभिभावको से छात्रों के अध्ययन में सहयोग करने, छात्रों की समस्याओं को जानते हुए उनका समाधान करने संबंधित अनेक बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी साझा की गई। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन कमजोर विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है साथ ही अच्छे विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षा का संचालन भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर अभिभावकों से बहुमूल्य सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

ALSO READ -  थाना रामपुरा पुलिस को मिली सफलता मोटरसाइकिल चोरी क्या अपराध में तीन व्यक्तियों को क्या गिरफ्तार मोटरसाइकिल के पुर्जेहुए जप्त

महेंद्र सिंह राठौड़

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *