गौरव दिसव पर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा आज
मंदसौर में चुना जाएगा मिस्टर मध्यप्रदेश
राज्यसभा सांसद एवं नपाध्यक्ष ने किया सम्राट श्री यशोधर्मन ट्रॉफी का अनावरण
मन्दसौर – भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मन्दसौर में नगरपालिका परिषद द्वारा आज गौरव दिवस पर
सम्राट श्री यशोधर्मन ट्रॉफी के लिए राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग खेल आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 7 दिसम्बर रविवार की शाम 4 बजे होगा। खेल कार्यक्रम का समापन रात्रि 10 बजे किया जावेगा।
इस खेल मंच पर मिस्टर मध्यप्रदेश चुना जाएगा। खेल कार्यक्रम के एक दिवस पूर्व राज्यसभा सांसद श्री बशीलाल गुर्जर एवं नपा परिषद अध्यक्ष श्री मति रमादेवी गुर्जर ने मिस्टर मध्यप्रदेश को प्रदान की जाने वाली सम्राट श्री यशोधर्मन ट्रॉफी का अनावरण किया ।
सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ व्यक्तिव का निर्माण करता है। खेल मंच के माध्यम से युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी। व्यायाम करें, योगा करें खेल गतिविधियों को अपनी दिनचयों का हिस्सा बनाये। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि गौरव दिवस पर नगर में शारीरिक सौष्ठव खेल का आयोजन किया जा रहा है । अधिक से अधिक युवा इस खेल के माद्यम से स्वस्थ शरीर का निर्माण करें , नशे से दूर रहे
प्रदेश भर के 300 बॉडी बिल्डर्स के बीच होगा मुकाबला – दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि 7 दिसम्बर रविवार को होने वाले राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग खेल आयोजन में प्रदेश भर से राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आगमन हो रहा है । नपा ओर खेल संस्था मिलकर खेल आयोजन को भव्य रूप देने में जुटी हुई है । नपा द्वारा आयोजित इस खेल मंच पर संगीत की धुन पर लगभग 300 बॉडी बिल्डर्स अपनी मासपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। आज होने वाले आयोजन में विजेता खिलाड़ियों को विशेष स्मृति चिन्ह के साथ इनाम राशि से संस्मानित किया जावेगा।
दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव शैलेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि संस्था विगत 23 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग खेल गतिविधियों का जिले में सतत आयोजन किया जा रहा है। अनावरण के मौके पर भाजपा नेता श्री राजेश गुर्जर, दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रकाश मिश्रा, कीर्तिश जैन, संजय मित्तल, लोकेश भार्गव, संदीप मेहता, प्रवीण खत्री, सितेश बसेर, मनीष सोनी, अनिल पाटीदार,विजय टेकचंदानी,मयंक सीसोदिया शराफत हुसैन ,भवानी शंकर, भूपेंद्रसिंह चावड़ा, आशु गोड ,उपस्थित थे।
