सोनी परिवार द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक परिवार की उपस्थिति में ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट पैकेट वितरित किए गए

सोनी परिवार द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक परिवार की उपस्थिति में ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट पैकेट वितरित किए गए

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

कुकड़ेश्वर नगर के कन्या प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को सर्दी के इंतजाम हेतु सोनी परिवार द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षक परिवार की उपस्थिति में ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट पैकेट वितरित किए गए इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बी के कुमावत जन शिक्षक जगदीश मालवीय गोवर्धन लाल सालवी पप्पु जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम में उपस्थित संकुल प्राचार्य बी के कुमावत ने कहा कि सोनी परिवार द्वारा जो अनुकरणीय कार्य किया है वह प्रशंसनीय है अनुमोदनी है बड़ों की शिक्षा का प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर होता है जिसको हम साक्षात रूप में देख रहे हैं शिक्षक अनिल चौधरी ने कहा कि सोनी परिवार द्वारा हमेशा सामाजिक रचनात्मक कार्य किए जाते हैं पूर्व में भी आपके द्वारा शाला में पंखे लगवाए थे एवं पानी का होद भी बनवाया था स्कूल के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी परिवार का विशेष योगदान जन सेवा में रहता है
परिवार की पूज्य माताजी श्रीमती धापू बाई कमला शंकर जी सोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार जनों द्वारा नगर की कन्या प्राथमिक शाला में आज दोपहर में सभी जनों की उपस्थिति में सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम में शाला के श्रीमती शीला मालवीय गायत्री मालवीय अनीता ओझा नेहा खाबिया सोनी परिवार के तेजकरण सोनी विक्रम सोनी संजय सोनी श्रीमती कृष्णा सोनी पूजा सोनी मोहित खाबिया मनीष मारू राहुल पोरवाल हरिओम सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे सोनी परिवार द्वारा इस अवसर पर सभी को स्वल्पाहार भी करवाया गया

Shares
ALSO READ -  एक के बदले 100 गए मंत्री जी ने एक को भाजपा की सदस्यता दिलाई तो गांव के 100 लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *