तलायां पंचायत में ₹24 लाख के विकास कार्य का भूमि पूजन
ग्रामीणों ने जताया राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का आभार
सुहागपुरा/तलायां: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक हेमंत मीणा के विशेष प्रयासों से, पंचायत समिति सुहागपुरा की ग्राम पंचायत तलायां के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। ग्राम कंथारिया और रुपपुरिया को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण नाले पर पुलिया निर्माण कार्य आज ₹24 लाख की लागत से शुरू हो गया है। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई एवं सुहागपुरा मंडल मीडिया प्रभारी निलेश मीणा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा चुनाव के समय कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा जब ग्राम पंचायत तलायां में पधारे थे, तब ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में बच्चों के स्कूल जाने और आमजन के आवागमन में होने वाली भीषण कठिनाई को लेकर इस पुलिया निर्माण की मांग रखी थी। मंत्री मीणा ने तत्काल इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान का वादा किया था। मंत्री मीणा ने यह सुनिश्चित किया कि कार्य समय पर शुरू हो। इसके लिए विधायक कोटे से ₹5 लाख और नरेगा कन्वर्जेंस योजना के तहत ₹19 लाख की राशि स्वीकृत की गई जिससे कुल ₹24 लाख की लागत से इस पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। आज इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ ग्राम पंचायत की सरपंच कला देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री श्यामलाल मीणा ने वरिष्ठ ग्रामीणों और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भूमि पूजन कर किया। इस दौरान दोनों गाँवों के वरिष्ठ जन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों में यह पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि अब बारिश के मौसम में आवागमन सुगम हो जाएगा जिससे बच्चों की शिक्षा और ग्रामीण जीवन प्रभावित नहीं होगा। यह विकास कार्य मंत्री मीणा की क्षेत्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
