एक्यूप्रेशर–सुझोक चिकित्सा शिविर का विधायक कृपलानी ने किया उद्घाटन

एक्यूप्रेशर–सुझोक चिकित्सा शिविर का विधायक कृपलानी ने किया उद्घाटन

राजस्थान

Shares

एक्यूप्रेशर–सुझोक चिकित्सा शिविर का विधायक कृपलानी ने किया उद्घाटन

निम्बाहेड़ा। गोयल परिवार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं सुझोक आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने फीता काटकर किया। यह शिविर 2 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक कालिका गैस रोड, शान्तिनगर, बस स्टेण्ड के पास आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डॉ. गुलाबराम एम.डी. (एक्यूप्रेशर) सुझोक विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को थेरपी के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं। शिविर में विशेष रूप से लकवा मरीज, घुटना दर्द, कमर दर्द, पांव दर्द, रीढ़ की हड्डी का दर्द, सर्वाइकल पेन, माइग्रेन पेन, थायराइड, स्लीप डिस्क, फ़्रोजन शोल्डर, साइटिका पेन सहित कई अन्य पुरानी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही मोटापा, टी.बी., बी.पी., नसों का सिकुड़ना, बच्चों का देर से बोलना, गिला करना, तुतलाना, सांस संबंधी तकलीफ, कब्ज, अम्लपित्त आदि समस्याओं का भी इलाज उपलब्ध है। शिविर में आयुर्वेदिक, एक्यूप्रेशर, सुझोक थेरपी, वेक्यूम थेरपी, चुम्बकीय थेरपी, योग साधना व आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार किया जा रहा है। शिविर उद्घाटन के दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी आदि सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजजन एवं परिवारजन उपस्थित रहे। सभी ने शिविर आयोजन हेतु गोयल परिवार का आभार व्यक्त किया।
शिविर आयोजक महेश गोयल ने बताया कि शिविर के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 350 रुपये (10 दिन) निर्धारित किए गए है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल नम्बर 9351328571, 9982411043, 8114485951 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *