शिवना शुद्धिकरण अभियान बना जनता का सबसे बड़ा जनसहयोग कार्यक्रम- विधायक श्री विपिन जैन

Shares

शिवना शुद्धिकरण अभियान बना जनता का सबसे बड़ा जनसहयोग कार्यक्रम- विधायक श्री विपिन जैन

अभियान के 71 वें दिन नदी से एक ट्रॉली कचरा निकाला गया

मंदसौर ।  शिवना शुद्धिकरण अभियान के 71वें दिन आज का दिन विशेष रहा, क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी युवाओं ने उत्साह और जिम्मेदारी के साथ बढ़–चढ़कर भाग लिया । चूंकि पशुपतिनाथ मेला अभी चल रहा हे सो आज सुबह से ही नदी किनारे साफ-सफाई का कार्य तेज गति से शुरू हुआ, जिसमें युवाओं ने कचरा हटाने, गाद निकालने और घाटों को साफ करने में अहम भूमिका निभाई ।
विधायक श्री विपिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 71 दिनों से चल रहे इस अभियान में युवाओं,समाज सेवियों,महिलाओं की सक्रिय उपस्थिति से न केवल कार्य की गति को बढ़ाया,बल्कि शिवना नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाया । श्रमदान के दौरान  विधायक विपिन जैन ने सभी श्रमदानियों का उत्साहवर्धन किया । वही श्री जेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की स्वच्छ मंदसौर का सपना तभी साकार होगा जब मंदसौर का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझ कर इस अभियान में योगदान दे । श्री जेन ने आगे कहा कि इस अभियान के 71 वें दिन की भागीदारी ने एक बार फिर साबित किया कि सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।  मंदसौर वासी से इस शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 71 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी, राकेश जैन पिंटू ,घनश्याम भावसार, गर्विश रामनानी,अमलावद गांव से इंद्रेश कुमावत भगत,माधव कुमावत, खिलचीपुरा गांव से राहुल माली,दीपक माली, बंटी माली,दीपक माली,रवि माली,गोलू माली,मनीष माली,राहुल माली,पवन माली, विहम माली,श्याम माली,जयंत माली महिला नेत्रीयों में इष्टा भचावत,सोनाली जैन,राखी सत्रावाला,अनीता भदोरिया, प्रमिला पंवार कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,दिलीप देवड़ा,संजय नाहर,शैलेन्द्र गोस्वामी,अजय सोनी, मनोहर नाहटा,महेश गुप्ता,साबिर इलेक्ट्रिशन,पंकज रैकवार,रमेश ब्रिजवानी,सादिक गौरी,रमेश सिंगार, घनश्याम लोहार,दुर्गेश चंदेल,आमीन खान,अकरम खान,नितनेश बसेर,राजेश चौधरी,राकेश सेन, ,ऋषिराज लाड़ आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment