देश की आजादी में यादव समाज का अहम योगदान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय स्वर्गीय धनीराम सगर की मनाई गई जंयती
नीमच – यादव स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक समिति द्वारा यादव सर्कल पर यादव समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय धनीराम सगर की 126 जंयती मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में यादव स्वतंत्रता संग्राम स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश सोन ने कहा स्वर्गीय धनीराम सगर के नेतृत्व में यादव समाज ने आजादी के आंदोलन मे हिस्सा लिया और अपना अहम योगदान दिया। नीमच का यादव समाज देश का एकमात्र ऐसा समाज रहा है जिसने आजादी की आहूति में अनेक योद्धा दिए। इनमें से 11 स्वतंत्रता सेनानी घोषित किए। इस अवसर पर यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष रवि सिंह अंब, अखिल भारतीय यादव समाज परिचय सम्मेलन समिति के अध्यक्ष यशवंत गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम सिंह अंब, रमेश कदम, मंगल मौर्य, घनश्याम प्लास, दरबारीलाल राजोरा, अमर सिंह यादव, मनोहर अंब, कैलाशचंद कर्णिक, राजेश व्यास, विजय कुंगर, प्रदीप कुंमार सगर, राकेश र्मौर्य,अजय व्यास, पंकज तोमर, पुष्पेंद्र जयंत, करण डूंगरवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।