सामिया धाम बालाजी महाराज मंदिर पर हुई ऐतिहासिक भजन संध्या

Shares

सामिया धाम बालाजी महाराज मंदिर पर हुई ऐतिहासिक भजन संध्या — 16 गांवों के युवाओं ने मिलकर किया विराट आयोजन, गूंजे भक्ति के स्वर, विधायक माधव मारू ने भी दी भजन प्रस्तुति

मनासा। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सौम्य धाम बालाजी महाराज मंदिर पर 11 नवंबर की रात एक भव्य और ऐतिहासिक भजन संध्या का आयोजन हुआ। यह आयोजन 16 गांवों के युवाओं के सहयोग और एकता से संपन्न हुआ, जिसमें भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शंकर जाट, प्यारे लाल गुर्जर, श्रवण सिंदरी, बाबलू राजस्थानी सहित कई नामचीन कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बालाजी महाराज के जयकारे और राम नाम के भजनों से पूरा परिसर देर रात तक गूंजता रहा।इस भव्य आयोजन में मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हनुमान जी को समर्पित एक सुंदर भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, वहीं आसपास के गांवों — रूपपुरा, देवली, बामनिया, हरवार, तावली, चचोर, हांसपुर, पिपलिया सहित अन्य गांवों से सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी ने कलाकारों के भजनों पर झूमकर भक्ति रस का आनंद लिया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन युवा मित्र मंडल सौम्य धाम के सदस्यों ने अनुशासन व समर्पण के साथ किया। मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों और अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान युवा मित्र मंडल की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक समिति रहेगी, तब तक हर वर्ष 11 नवंबर को इसी प्रकार की भव्य भजन संध्या का आयोजन जीवनपर्यंत किया जाएगा।अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरा सौम्य धाम बालाजी मंदिर परिसर भक्ति, आस्था और उत्साह के वातावरण से सराबोर रहा, जहां देर रात तक “जय श्री बालाजी” और “जय हनुमान” के जयकारे गूंजते रहे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment