कचरा रोड़ पर डालने वाले 19 दुकानदारों पर नगर परिषद ने करी चालानी कार्यवाही
मनासा। नगर परिषद की टीम ने बुधवार को पशु चिकित्सालय के बाहर से लेकर नीमच नाका चौराहे तक दुकानों के बाहर कचरा डालने एवं फैलाने वाले 19 दुकानदारों के ऊपर चालानी कार्यवाही करी, ताकि भविष्य में पुनः वह इस तरह से कचरा रोड पर न फेके और स्वच्छता बनाए रखे, इस कार्यवाही में नगर परिषद को 3400 रुपए की आय हुई और दुकानदारों को हिदायत दी गई की आगे से कचरा नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही कचरा गाड़ी में ही डाले और दुकानों पर डस्टबिन रखे कुछ समय पूर्व जलता कचरा नगर परिषद की गाड़ी में डालने पर होटल कंचन नीमच नाका पर भी 500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई थी, कार्यवाही करने में नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक लोकेन्द्र साधु,कर्मचारी शिवा दुर्गज सहयोगी संस्था के धीरज विजयवर्गीय और टीम के सदस्य उपस्थित थे साधु ने बताया की नगर परिषद की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।