असामाजिक तत्वों द्वारा मोरवन में एक किसान के खेत पर बने कमरे में रखे सुखले में लगा दी आग

Shares

असामाजिक तत्वों द्वारा मोरवन में एक किसान के खेत पर बने कमरे में रखे सुखले में लगा दी आग

15 ट्राली से अधिक सुखला जल कर खाक

मोरवन में एक किसान के खेत पर बने मकान में कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई जिससे लगभग 15 ट्राली सुखला जलकर खाक हो होगा। मंगलवार सुबह जब एक ग्रामीण को पता चला कि मकान से धुआं निकल रहा है तो उन्होंने तुरंत खेत मालिक को फोन पर सूचना दी सूचना पर खेत मालिक खेत पर पहुंचे तो चारों तरफ से धुआं निकल रहा था तुरंत फायरब्रिगेट व 112 को कॉल किया गया सरवानिया व डीकेन की फायरब्रिगेट मौके पर पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। खेत मालिक किसान रामनारायण राठौड़ ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि खेत पर बने मकान में आग व धुआं निकल रहा है तो मैं और परिवार तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि मकान के अंदर भरे सुखले में आग लगी हुई थी तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच और ओर आग बुझाई गई। शाम के समय घर वालों ने एक गाय और एक भेस अंदर बांध कर बाहर रोजाना की तरह ताला लगा कर घर आ गए थे सुबह ताला भी टूटा हुआ था और गाय व भेस बाहर एक पेड़ के नीचे बांध रखी थी मतलब किसी ने पहले ताला तोड़ा भेस और गाय को बाहर निकाला और फिर सुखले में आग लगा दी पूर्व में भी हमारे परिवार के साथ खेत पर ऐसी कई घटना हुई है। जिसकी मैने सरवरिया चौकी पर लिखित में आवेदन दिया है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस तुरंत कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर दोबारा दोहराई नहीं जाए

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment