शिवना शुद्धिकरण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाना है – विधायक विपिन जेन
अभियान के 70 वें दिन नदी किनारे से एक ट्रॉली निकाला गया कचरा
मंदसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान के तहत रविवार को अभियान के 70 वें दिन नदी किनारे व्यापक सफाई कार्य किया गया । इस अवसर पर श्रमदानियों ने भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र से लेकर छोटी पुलिया तक नदी के किनारों की सफाई की । वर्षा ऋतु के बाद नदी में जमा हुई गाद,प्लास्टिक थैलियां,कपड़े, और अन्य गंदगी को निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । अभियान के दौरान श्रमदानियों ने मिलजुलकर एक ट्रॉली कचरा और गंदगी को नदी से बाहर निकाला । इस कार्य में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों,महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि जब तक शिवना पूरी तरह निर्मल नहीं हो जाती, तब तक यह अभियान जारी रहेगा ।शिवना शुद्धिकरण अभियान पिछले कई महीनों से निरंतर चल रहा है और इसके तहत हर सप्ताह रविवार को श्रमदान किया जाता है ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने सभी श्रमदानियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता के सहयोग से शिवना को पुनः स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा । इसनदी की अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं है बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है ।
श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 70 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी, विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू ,अभिषेक तिवारी ,घनश्याम भावसार,नमन पालीवाल,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इंद्रेश कुमावत भगत,माधव कुमावत,महिला नेत्रीयों में इष्टा भचावत,सोनाली जैन,अनीता भदोरिया,सुनीता बंडी,कौशल्या त्रिवेदी,कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरूण खिंची,विकास दशोरा,संजय नाहर,शैलेन्द्र गोस्वामी,अजय सोनी, महेश गुप्ता,मनोज जैन,रमेश ब्रिजवानी,राजेश फरक्या,अशोक राव,पंकज रैकवार,घनश्याम लोहार,आमीन खान, रमेश कुमावत,नितनेश बसेर,राजेश चौधरी,हिम्मत पोखरना,राकेश सेन,राजा भाई, दीपक लाड़,ऋषिराज लाड़ आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।