जैन दिवाकर जन्म जयंती महोत्सव पर निकले चल समारोह का कांग्रेसजन ने किया स्वागत
मंदसौर – गुरु जैन दिवाकर जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष पर जैन समाज द्वारा नगर में एक चल समारोह निकाला गया । इस चल समारोह का स्वागत बस स्टैंड पर कांग्रेस जन द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजनारायण लाड़,राजेश सोलंकी,वहीद जैदी, इष्टा भाचावत,राखी सत्रावाला,सुनील पामेचा,राजेश फरक्या,विश्वास दुबे,अजय सोनी,आमीन खान,राकेश सेन,भैरूलाल कुमावत,नमन मोदी,नरेंद्र मालू आदि उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Join Now