गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाले गए चल समारोह का कांग्रेसजन ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Shares

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाले गए चल समारोह का कांग्रेसजन ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

मंदसौर । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख समाज द्वारा एक चल समारोह (नगर कीर्तन) मंदसौर नगर के प्रमुख मार्ग से निकला जिसका जिला कांग्रेस मंदसौर के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने पुष्प वर्षा कर,स्वागत किया गया ।  बीपीएल चौराहा पर हुए इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालो में सर्वश्री नवकृष्ण पाटिल, मो.हनीफ शेख,अजय लोढ़ा,सोमिल नाहटा,मनजीत सिंह टुटेजा,डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा ,राजेश सोलंकी,राजनारायण लाड़,तरुण खींची, जितेंद्र सोपरा,सुरेन्द्र कुमावत,राजेंद्र सेठिया,विश्वास दुबे,सुनील गुप्ता,आदित्य पाटिल महिला नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत,सुनीता बंडी,राखी सत्रावाला,मीना चौहान साथ ही अजय सोनी, योगेन्द्र गौड़,आमीन खान,राकेश सेन,सुरेश कच्छारा,जगदीश पुचेरिया,सम्यक जैन,महेश कुंवार, कन्हैयालाल कुमावत,दुर्गाशंकर धाकड़,अशफाक मंसूरी,सोनू चौहान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

Shares
ALSO READ -  लायंस मंडसौर स्टार क्लब को 4th कैबिनेट मीटिंग में 6 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment