शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर भागीरथ शिवमंदिर पुनर्निर्माण भूमि पूजन सम्पन्न
सेवना – शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त कराने हेतु टीम एवीएस द्वारा शिवना नदी प्राकट्य स्थान आदिवासी क्षेत्र गांव सेवना राजस्थान से पशुपतिनाथ मंदिर मन्दसौर मध्यप्रदेश तक लगातार तीन वर्षों से पैदल यात्रा निकाली जा रही है जिसमे गांव सेवना और आसपास के ग्रामवासी भी पैदल यात्रा में मन्दसौर तक पैदल आते है। जिसके परिणाम स्वरूप गांववासियों में जागृति आई । टीम एवीएस द्वारा लगातार गांव सेवना से संपर्क जारी रखा जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामवासियों में जागृति आई और शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर हजारो वर्ष पुराना मंदिर जो कि जीर्ण क्षीण हो चुका था ग्रामवासियों ने उस मंदिर को पुनर्निर्माण का संकल्प लिया।
उक्त जानकारी टीम एवीएस के संस्थापक मनीष भावसार ने देते हुए बताया कि स्थानीय ग्राम वासियों की बैठक की गई जिसमें मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया। गांव में जन जागृति के लिए सावन माह में कावड़ यात्रा और श्राद्ध में शिव महापुराण कथा का आयोजन भी शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर किया गया। गाँव मे और जागृति आई ग्रामवासियों ने मंदिर निर्माण के लिए कुछ राशि की भी घोषणा की गई और मंदिर पुनर्निर्माण का मुहूर्त निकलवाया गया। जिस पर ग्राम सेवना में भागीरथ महादेव गंगा घाट पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर नीव पूजन का कार्य ओजस्वी कथावाचक गुरुदेव पंडित पुलकित नागर गांव अलावदा खेड़ी मन्दसौर द्वारा विधि विधान से मंदिर समिति अध्यक्ष अध्यक्ष श्री गोविन्द मीणा, सचिव रामचंद्र जी मीणा, टीम एवीएस के शिवना स्वच्छता अभियान के प्रमुख मनीष भावसार मन्दसौर, वनवासी कल्याण परिषद के सह प्रान्त मंत्री पृथ्वीराज मीणा, गाँव के प्रमुख सूरजमल जी मीणा, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पुष्कर लाल पाटीदार गांव दलोट, किसान संघ के सम्भाग सह प्रमुख सीता राम ज डांगी और भी राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता और ग्रामवासी में लक्ष्मण मीणा, महादेव जी गांव सालमगढ़ शंकर लाल मीणा गांव चिकली, नीलेश खारोल गांव सेजपुरिया समस्त ग्राम वासी और मीडिया के प्रतिनिधित्व में सम्पन्न हुआ । आज कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर कार्य का शुभारंभ इस मंदिर को भव्य रुप प्रदान करेगा। सभी प्रमुख लोगों ने इस मंदिर की पूर्णाहुति तक अपना समय ,श्रम, व धन अर्पण करने का संकल्प लिया। दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन हुआ प्रसाद वितरण किया गया।
शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर भागीरथ शिवमंदिर पुनर्निर्माण भूमि पूजन सम्पन्न
WhatsApp Group
Join Now
