राजुखेडा एफएसटी प्लान्ट में हुई लुट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चोरी / नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह व गजेन्द्र सिंह कार्यवाहक वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा छोटीसादडी के राजुखेडा में एफएसटी प्लान्ट में लुट के मामले में वांछित अभियुक्त चरणसिंह बावरी को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः- दिनांक 14.05.2025 को प्रार्थी अकिंत सिंह पिता धरपालसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी नवादा मधुकर थाना हजरतपुर जिला बदायु यु.पी ने थाना छोटीसादडी पर रिपोर्ट पेश की कि मैं आईएनडी सेनिटेशन सेलुसन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में ठेकेदारी का काम करता हु अभी राजुखेडा रोड पर एफएसटी प्लान्ट पर काम चल रहा। इस प्लान्ट पर मैं व चोकीदार देवीलाल पिता हरलाल मीणा निवासी सरवानिया सो रहे थे कि दिनांक 13.05.2025 की रात अज्ञात बदमाशानो द्वारा ट्रान्सफार्मर (डीपी) को तोडा व अन्दर आकर मेरे व चोकीदार के साथ मारपीट की रूपये छीन लिए व सामान पंखा स्पीड लाईट वॉटर मोटर वायर आदि सामान निकालकर ले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 125/2025 धारा 331 (6),309 (6) बीएनएस मे दर्ज कर माल मशरूका व अज्ञात बदमाशान की पतेरसी शुरू की। टीम द्वारा वारदात का खुलासा कर पुर्व में 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये थे। प्रकरण में वांछित अभियुक्त चरणसिंह पिता लालसिंह बावरी निवासी बम्बोरा खालसा थाना छोटीसादडी जो काफी समय से सकुनत से रूहपोश हो फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। अन्य साथी अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया